उत्तर प्रदेश में गंगा व यमुना नदी के किनारे बसा इलाहाबाद भारत का  प्राचीन पवित्र लोकप्रिय तीर्थस्थल है. विभिन्न धार्मिक ग्रन्थों में इस  स्थल के बारे में विस्तार पूर्वक उल्लेख मिलता है. रामायण एवं महाभारत में  इस स्थान को प्रयाग के नाम से संबोधित किया गया है. हिन्दुओं के लिए इस शहर  का विशेष महत्व रहा है गंगा, यमुना सरस्वती नदियों का यह संगम स्थल माना  जाता है, प्रति वर्ष यहां जनवरी -फरवरी में बहुत बड़ा मेला लगता है जो माघ  मेला कहलाता हैं इस मेले मे देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु स्नान करने के  लिए आते हैं व हर 12 साल बाद यहां कुंभ का मेला आयोजित किया जाता है. इतने  बडे आयोजनों का गवाह यह स्थल सचमुच मे अतुलनीय है.(source-www.astrobix.com)